June 17, 2024

लोगों को सही जानकारी देने के दृष्टिïगत सामान्य, आक्सीजन, वैंटिलेटर बैड, कोरोना पोजिटिव रेट, होम आईसोलेशन, टीकाकरण का डाटा प्रतिदिन किया जाये रियल टाईम पर

0


अम्बाला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा जिला में की गई व्यवस्थाओं और कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 रोगीयों के लिए जिला में अस्पताल, सामान्य बैड, आक्सीजन बैड, वैंटिलेटर, कोरोना पोजिटिव रेट, होम आईसोलेशन, टीकाकरण, ऑक्सिमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, माईक्रो व मैक्रो कन्टेमेन्ट जोन, रैमडेसिविर आदि दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व उन्होंने ट्रामा सैन्टर अम्बाला शहर, आक्सीजन जनरेशन प्लांट आदि का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण के दौरान उन्होनें अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं, प्रबन्धों का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में जो भी व्यवस्थाएं है जैसे सामान्य बैड, आक्सीजन बैड, वैंटिलेटर का डाटा प्रतिदिन रियल टाईम अपडेट किया जाए और इसे डिस्पले भी किया जाए। जिससे लोगों को पता चल पाए की किस अस्पताल में बैड और वैंटिलेटर आदि की वास्तविक स्थिति क्या है और उन्हें जानकारी मिल पाए। उन्होनें कहा कि कोविड -19 के लिए जो भी व्यवस्थाएं की गई हैं उन्हें छुपाया न जाए।

उन्होंने कहा कि गम्भीर कोविड रोगियों का जीवन बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाए। जिन्हें आक्सीजन की जरूरत है उन्हें समय पर आक्सीजन मिलें और जिन रोगियों को वैंटिलेटर की आवश्यकता है उन्हें वैंटिलेटर उपलब्ध करवाएं जाए। होम आईसोलेशन में रह रहें मरीजों को दवाईयों की किट इत्यादि समय पर दी जाएं और डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रोगी के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अगर होम आईसोलेटेड रोगी को अस्पताल मेंं एडमिट करने की जरूरत हो तो उसे समय से रैफर किया जाए। माईक्रो तथा मैक्रो कन्टेमेन्ट जोन में भी सभी व्यवस्थाएं ठीक हो तथा सम्बधिंत अधिकारी नियमित रूप से वहां पर दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें।


मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिए कि ऑक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, आक्सीजन सिलेंडर, दवाओं आदि खाने-पीने की वस्तुओं, सरसों के तेल इत्यादि की काला बाजारी न हो तथा लोगों को उचित दाम में मिले, इस ओर भी विशेष तौर पर जिला प्रशासन ध्यान रखें। उन्होनें जिला में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आईजी वाई पूर्ण कुमार तथा एसएसपी हामिद अख्तर को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नाईट कफ्र्यू, धारा-144 की अनुपालना हो तथा कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करवाना सुनिश्चित करें।


समीक्षा बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा व सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि 750 आक्सीजन बैड है तथा 7 मैक्रो कन्टेमेन्ट जोन और 104 माईक्रो कन्टेमेन्ट जोन बनाए गए हैं। होम आइसोलेशन के रोगियों के लिए जिला अम्बाला ने एक जियो टेग नाम से ऐप शुरू की है, इस ऐप से डॉक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम रोगी के घर पर जाकर उसके स्वास्थ्य सम्बधी आकड़े दर्ज किए जाते हैं तथा रोगी के घर की लोकेशन पर गए बिना इस ऐप पर डाटा/आंकड़ा अपलोड नहीं किया जा सकता।

उन्होनें कहा कि कोविड रोगियों के ईलाज के लिए जिला में 11 अस्पताल है जिनमें से 5 सरकारी तथा 6 प्राईवेट अस्पताल हैं। उन्होनें रेमडेसिविर इन्जेक्शन के बारे में बताया कि जब भी किसी प्राईवेट अस्पताल से इसकी डिमांड आती है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया जाता है कि क्या वास्तव में ही उन्हें इस इन्जेक्शन की जरूरत हैं। उसके बाद ही इन्जेक्शन की आपूर्ति होती हैं। दवाई की किसी प्रकार की कमी नहीं हैं। सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से होम आईसोलेशन के मरीजों से सम्पर्क कर उनका हाल-चाल जाना जाता हैं।

सीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि रैमडेसिविर इन्जेक्शन को व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध नहीं करवाया जाता। केवल प्राईवेट अस्पताल को ही डॉक्टरों के गठित बोर्ड की स्वीकृति के बाद ही रैमडेसिविर इन्जेक्शन उपलब्ध करवाया जाता हैं।


समीक्षा बैठक में अम्बाला मण्डल आयुक्त दिप्ती उमा शंकर, विधायक असीम गोयल, आईजी वाई पूर्ण कुमार, एसएसपी हामिद अख्तर, अम्बाला शहर के एसडीएम सचिन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह, पीएमओ डॉक्टर संत लाल, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, एएसएमओ डॉक्टर सुखप्रीत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से वार्ता:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी वेव के प्रसार को रोकने और लोगों का जीवन बचाने के लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहें हैं। कोविड मरीजों के लिए बैड पर्याप्त है जिनमें आक्सीजन बैड, सामान्य बैड, वैंटिलेटर बैड भी है।

आवश्यकता पडऩे पर कोविड़ रोगियों को एमएम अस्पताल मुलाना में शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई हैं। छोटे प्राईवेट अस्पतालों में बिना स्वीकृति के कोविड मरीजों के ईलाज पर रोक लगाने के सम्बंध में एक पत्र भी जारी किया गया हैं। उन्होंने रेमडेसिविर इन्जेक्शन के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि रेमडेसिविर इन्जेक्शन, ऑक्सीजन व अन्य दवाईयों की कोई कमी नहीं है। रोगी को आवश्यकता अनुसार सिस्टेमैटिक तरीके से आक्सीजन मिले और सप्लाई ठीक रहें, इस बात की भी उन्होंने समीक्षा की हैं।

इस अवसर पर अम्बाला मण्डल आयुक्त दिप्ती उमा शंकर, विधायक असीम गोयल, आईजी वाई पूर्ण कुमार, एसएसपी हामिद अख्तर, एसडीएम सचिन गुप्ता अम्बाला शहर, सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह, पीएमओ डॉक्टर संत लाल, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, वरिष्ठ भाजपा नेता रितेश गोयल, संजीव टोनी, संदीप सचदेवा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, एएसएमओ डॉक्टर सुखप्रीत आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *