June 16, 2024

बाथू में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत लोन मेला आयोजित

0

ऊना / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हरोली विकास खंड के तहत आज राजीव गांधी सामुदायिक सुविधा केंद्र बाथू में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लोन मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता एचपीएसआईडी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने की।  इस लोन मेले में सभी बैंकों एवं जिला ऊना के सभी कमर्शियल व्हीकल डीलरों ने अपने काउंटर स्थापित किए थे।

मेले में लगभग 100 व्यक्तियों ने योजना संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा 6 व्यक्तियों के मौके पर ही आवेदन भरे गए। इसके अतिरिक्त योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंकों को प्रो राम कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र ऊना महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने मेले में उपस्थित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बारे विस्तृत जानकारी भी दी।

अशुल धीमान ने बताया कि आगामी लोन मेला 17 फरवरी को विकासखंड अंब के तहत राॅयल बैंक्यूट हाॅल नजदीक आईसीआईसीआई बैंक अंब में प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *