May 2, 2025

छोड़ो अफवाहें, लगवाओ वैक्सीन, भागेगा कोरोना, जिंदगी होगी हसीन

0

ऊना / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत

छोडो अफवाहें, लगवाओ वैक्सीन। भागेगा कोरोना, जिंदगी होगी हसीन। यह जागरुकता संदेश भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो हमीरपुर द्वारा चलाए गए पांच दिवसीय अभियान के दौरान लोगों को दिया तथा शीघ्र वैक्सीनेशन करवाने का आहवान किया।

तीसरे दिन नर्सिंग छात्राओं व डोहरू मंडलियांे द्वारा पंपलेट बांटकर सुरक्षा नियमों व वैक्सीन लगवाने बारे जागरूक किया गया। मोबाइल वैन द्वारा भदसाली, ईसपुर बाग, पंडोगा, खड्ड, दौलतपुर, पंजाबर, नंगनोली बढे़ड़ा राजपूतां, कलोह, टटेहड़ा व अंबोटा आदि स्थानों पर पीएम के संदेशों ऑडियो जिंगल्स पंपलेट व मास्क बांटकर तथा  कोरोना की तीसरी लहर से बचाव बारे भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधित दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने बारे भी जागरूकता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *