May 1, 2025

सस्ते राशन की दुकानें खोलने हेतू ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर

0

धर्मशाला / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरूषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के विभिन्न विकास खंडों में 14 के करीब नए सस्ते मूल्य की दुकानें आबंटित करने हेतू ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि आठ सितंबर से बढ़ाकर 20 सितम्बर, 2021 कर दी गई है।


  उन्होंने बताया कि गांव भडवाल (वार्ड न0-3) ग्राम पंचायत मन्दल विकास खण्ड धर्मशाला, गांव तियारा़ (वार्ड न0-6) ग्राम पंचायत तियारा विकास खण्ड कांगडा़ गांव खारटी (वार्ड न0-2), ग्राम पंचायत बडसर विकास खण्ड भवारना, गांव रजोट (वार्ड न0-3) ग्राम पंचायत रजोट हार विकास खण्ड पंचरूखी, गांव चोगान(वार्ड न0-4) ग्राम पंचायत चोगान विकास खण्ड बैजनाथ,

गांव मतेहड (वार्ड न0-1) ग्राम पंचायत नोरा विकास खण्ड सुलह, गांव लुदरेट (वार्ड न0-3) ग्राम पंचायत लुदरेट विकास खण्ड नगरोटा सूरियां, गांव भलूॅ (वार्ड न0-4) ग्राम पंचायत भलूॅ विकास खण्ड नगरोटा सूरियां, गांव राख (वार्ड न0-4) ग्राम पंचायत राख विकास खण्ड भवारना, गांव दरगेला़(वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत गोजू दरगेला विकास खण्ड रैत, गांव चचरेहड (वार्ड न0-2) ग्राम पंचायत छतर विकास खण्ड फतेहपुर,

गांव वसनूर (वार्ड न.-6) ग्राम पंचायत वसनूर विकास खण्ड रैत, गांव सिम्बल-खोला (वार्ड न0-5) ग्राम पंचायत सिम्बल-खोला विकास खण्ड पंचरूखी, पपरोला (वार्ड न0-4) नगर पंचायत बैजनाथ विकास खण्ड बैजनाथ में सस्ते मूल्य की दुकानें आवंटित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *