May 6, 2025

विद्युत उपमंडल मंडल के बिजली बोर्ड का कार्यालय पूरी तरह जर्जर हो गया

0

लडभड़ोल / 31 जुलाई / प्रमोद धीमान

लडभड़ोल विद्युत उपमंडल मंडल के बिजली बोर्ड का कार्यालय पूरी तरह जर्जर हो गया है। बरसात में पानी का रिसाव होने के कारण इसके गिरने का खतरा पैदा हो गया है। 12 कमरों के इस कार्यालय को बने लंबा समय हो गया है, लेकिन मरम्मत न होने के कारण यहां पर पानी का रिसाव होना आरंभ हो गया है। लगातार हो रहे रिसाव के कारण भवन की दीवारों पर काई जम गई है। यही नहीं, रिसाव के कारण कार्यालय में रखे गए कंप्यूटर भी खराब हो गए हैं। जब भी यहां बारिश होती है तो छत से पानी लगातार टपकता रहता है। अधिकारियों की मानें तो पानी टपकने के कारण कई बार रिकॉर्ड भी खराब हो गया है। भवन को मरम्मत के लिए 22 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर फरवरी महीने में उच्चाधिकारियों को भेजा गया था, लेकिन मंजूरी न आने के कारण कार्य नहीं हो रहा है।

कार्यालय में काम करने के दौरान हर वक्त कर्मचारियों को डर लगा रहता है, क्योंकि भवन में कई जगह पर दरारें भी आ गई हैं। ऐसे में जब भी भारी बारिश होती है तो इसके गिरने का डर रहता है।विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता दान सिंह वर्मा ने बताया कि भवन में जगह जगह पानी आ जाने से परेशानी उठानी पड़ती हैं, कई बार बरसात का पानी आने के कारण  कम्प्यूटर आदि खराब हो चुके हैं, जिससे लोग कार्यालय संबंधित कार्य मे भी बाधा आई हैं, भवन  मुरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, लेकिन अभी इस संबंध में कोई भी जबाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *