June 16, 2024

जिला साइकलिंग संघ कुल्लू द्वारा आयोजित कि गई साइकिलिंग चैंपियनशिप

0

कुल्लू / 31 जनवरी / राजन चब्बा

नवगठित कुल्लू जिला साइकलिंग संघ के तत्वधान में आज सेऊ बाग से लेकर पाड़ मेह गांव तक एक साइकिल रेस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न केटेगरी में 25 के करीब प्रतिभागीओं ने हिस्सा लिया!कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स (अप्पू) रहे

उनके साथ एम्.पी.सी.एल के सदस्य अशोक,संघ के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज भी उपस्तिथित रहे!विजेताओं में एलीट केटेगरी में हुकम प्रथम,अंडर 23 केटेगरी में हरजिंदर प्रथम,उज्जवल कायस्थ दूसरे नंबर पे और अजीत तीसरे नंबर पर रहा

जूनियर्स अंडर 18 केटेगरी में मनमीत प्रथम,दूसरे नंबर पे अनीश कटोच,योगेन्द्र मोहन तीसरे नंबर पे रहा!सब जूनियर लेवल अंडर 16 पे गौरव ठाकुर प्रथम,गौरव ठाकुर बदाह से दूसरे नम्बर पे व् देवेश महंत तीसरे नम्बर पे रहे

यूथ अंडर 14 लेवल पे प्रखर प्रथम,दूसरे नम्बर पे दक्षेश व् अंजने महरा भी दूसरे स्थान पे रहा व् संभव गोस्वामी तीसरे नम्बर पे रहा!सभी विजेता शिमला में 7 फरवरी 2021 को होने वाली प्रदेश स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *