June 17, 2024

सेना के लिए चयनित उम्मीदवारों की प्रशिक्षण के लिए रवानगी शुरू

0

कुल्लू / 20 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

सेना भर्ती कार्यालय मण्डी के भर्ती निदेशक ने सूचित किया है कि जैक राईफल प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर के लिए उम्मीदवारों की पहली टोली को भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार जैक राईफल के रोल नम्बर 1009 से 1215 तक के उम्मीदवारों को 24 जून, 2020 को रवाना किया जाएगा। रोल नम्बर 1221 से 1379 तक 26 जून को, रोल नम्बर 1382 से 1553 तक के उम्मीदवारों को 30 जून को जबकि रोल नम्बर 1556 से 1724 जैक राईफल के चयनित उम्मीदवारों को 2 जुलाई, 2020 को रवाना करने का कार्यक्रम है।

उम्मीदवारों को प्रशिक्षण केन्द्र में भेजने की तिथि से एक दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय मण्डी में शारीरिक व मेडिकल जांच के लिए प्रातः 7 बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत सभी उम्मीदवारों के लिए मण्डी के गुरूद्ववारा में ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जैक राईफल प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर के शेष उम्मीदवारों को लगभग एक माह के उपरांत प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा और इस संबंध में सूचना समाचार पत्रों के माध्यम दी जाएगी। इसी प्रकार, अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों के सभी उम्मीदवारों को भेजने की तिथि भी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *