June 2, 2024

ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट निभा रहा कोरोना योद्धा की भूमिका

0

कुल्लू / 26 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़

स्वर्गीय ठाकुर कुञ्ज लाल का हिमाचल की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति में उल्लेखनीय योगदान रहा है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत करने वाले वाले ठाकुर कुञ्ज लाल ने दो बार प्रदेश सरकार में मन्त्री रहकर भी प्रदेश की सेवा की।अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए याद किये जाने वाले ठाकुर कुञ्ज लाल प्रदेश की व्यवहारिक समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर रहते थे तथा पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करते थे। इनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय दामोदरी ठाकुर का इनके उत्कृष्ट कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा, बहुत साधारण जीवन जीते हुए लोगों की सेवा करना इनकी दिनचर्या रही, ठाकुर कुञ्ज लाल से मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हाल जाने तथा उन्हें भोजन करवाए बिना ये कभी घर से नहीं भेजती थी।

मानव सेवा की इस विरासत को इनके पुत्र गोविन्द सिंह ठाकुर एवं अन्य भाई – बहनों ने ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में बखूबी संजोया है। यूँ तो इस ट्रस्ट के माध्यम से गरीब एवं जरुरतमंदों की हमेशा मदद की जाती है, वर्तमान में ट्रस्ट करीब एक हजार गरीब बच्चों की पढाई का खर्च उठा रहा है इसके अतिरिक्त कुल्लू घाटी में यह उन गरीब परिवारों के लिए एकमात्र सहारा है जो गम्भीर बिमारी की स्थिति में अपने उपचार का खर्च करने में असमर्थ रहते हैं ।

इस दौर में जब सारी दुनिया कोरोना वैश्विक महामारी से ग्रसित है ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एक ‘कोरोना योद्धा’ के रूप में उभरा है जिसकी बागडोर गोविन्द सिंह ठाकुर जो वर्तमान में प्रदेश सरकार में मन्त्री हैं तथा उनकी धर्मपत्नी रजनी ठाकुर ने सम्भाली है । राहत एवं बचाव कार्य के लिए ट्रस्ट द्वारा बहुत ही साधारण व्यवस्था अपनाई गई तथा कोरोना से बचाव के लिए हैण्ड सेनेटाईजर, फेस कवर तथा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट तथा राहत के लिए जरुरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण युद्ध स्तर पर कीया जा रहा है। जिला कुल्लू में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मियों को ट्रस्ट द्वारा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट प्रदान किये जा रहे हैं जिसके तहत मनाली, कुल्लू, भुन्तर तथा बन्जार क्षेत्र में इनका वितरण किया जा चूका है। दूसरा एवं महत्वपूर्ण कार्य फेस कवर बनाना तथा वितरण करना है शुरूआती दिनों में तो बाजार में उपलब्ध फेस मास्क लोगों में बांटे गये लेकिन अब पिछले दो सप्ताह से ट्रस्ट द्वारा फेस कवर के लिए गाँव- गाँव में कपड़ा – धागा इत्यादि वितरित किया जा रहा है, इस प्रकल्प के तहत मनाली में अभी तक दस हजार मीटर कपडा वितरित किया जा चूका है जिससे सतर हजार से अधिक फेस कवर बनकर तैयार किये जा चुके हैं तथा स्थानीय महिला मण्डलों द्वारा लोगों में वितरित किये जा चुके हैं। कुल्लू में छ: हजार मीटर कपडा वितरित किया जा चूका है तथा क्षेत्र के महिला मण्डलों द्वरा इनसे फेस कवर तैयार किये जा रहे हैं। जिला के बन्जार एवं आनी क्षेत्र के लिए ट्रस्ट द्वारा पांच- पांच हजार कपडा फेस कवर निर्माण के लिए वितरित किया जा रहा है। रजनी ठाकुर के अनुसार ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट जिला में फेस कवर बनाने एवं वितरित करने की अपनी योजना पर स्थानीय महिला मण्डलों के सहयोग से निरन्तर कार्य करता रहेगा पहले चरण में तीस हजार कपडे से फेस कवर बनाए जाएंगे तथा अन्तत: जिला की सम्पूर्ण आबादी करीब चार लाख लोगों को फेस कवर प्रदान किये जाएंगे।

ठाकुर कुञ्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीब एवं जरुरतमन्द लोगों में खाद्य सामग्री भी लगातार वितरित की जा रही है जिसके तहत अभी तक ट्रस्ट द्वारा करीब 2500 खाद्यान्न कीटों का वितरण किया जा चूका है इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है जिन्हें सरकारी सहायता प्राप्त करने में कठिनाइयाँ आ रही है अथवा जिन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता होती है।

ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के अतिरिक्त गौ सदनों में भी कार्य किया जा रहा है, जिला के सभी गौसद्नों के लिए स्थानीय जनता के सहयोग से चारे की व्यवस्था की जा रही है तथा जहाँ आवश्यक हुआ तो नकद सहायता भी प्रदान की जा रही है, गौसद्नों में कार्यरत मजदूरों को भी खाद्य सामग्री एवं पर्सनल प्रोटेक्टिव किट प्रदान की गई है।

स्वर्गीय ठाकुर कुञ्ज लाल जी के आदर्शों के अनुरूप ट्रस्ट द्वारा सेवा के कार्यों को किया जा रहा है तथा वर्तमान परिस्थितियों में यस ट्रस्ट ‘कोरोना योद्धा’ के रूप में उभर कर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *