June 18, 2024

जिला में आज 54 केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

0

ऊना / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 18 सितंबर को जिला के 54 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी धनेत, एचएससी तलाई, एचएससी अंबेहड़ा, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, पीएचसी देहलां, एचएससी रैंसरी, एचएससी टक्का, एचएससी कुरियाला, एचएससी कोटला कलां लोअर, एचएससी सनोली,

एचएससी छतरपुर, एचएससी जखेड़ा, रैंसरी राजीव भवन, एचएससी बसोली, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना,  राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी कुठियाड़ी, एचएससी कोठार खुर्द, सीएच हरोली, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी कुंगड़त, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी पंजावर, एचएससी सिंगां, एचएससी जननी,

एचएससी भदौड़ी, सीएचसी बीटन, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी खड्ड, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, जीएसएसएस भंजाल, पंचायत घर जोह, एचएससी मावा कोहलां, एचएससी नकड़ोह व एचएससी गुगलैहड़ में 18 प्लस लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *