June 16, 2024

खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली साईकिल रैली

0

फतेहाबाद / 24 जून / न्यू सुपर भारत

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए साईकिल रैली निकाली गई। इस रैली को इंटरनेशनल खिलाड़ी कोमल व वर्षा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व स्टेडियम में सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों व खिलाडिय़ों द्वारा भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम व राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों में 500 पौधे रोपित किए गए।


खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगजीत सिंह मलिक ने कहा कि खेल स्टेडियम खिलाडिय़ों की कर्मभूमि होती है। जहां से खिलाड़ी फर्श से अर्श तक पहुंचने का मुकाम हासिल करते हैं। इसलिए खिलाडिय़ों को हमेशा इस मिट्टी से जुडक़र रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों की बदौलत युवाओं ने न केवल भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि सरकार ने भी युवाओं को रोजगार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

देश व प्रदेश के लिए खेलना गर्व की बात है। खिलाड़ी न केवल अपना स्तर खेलों के जरिए ऊपर उठाते हैं बल्कि विदेशी धरती पर जाकर जब मेडल जीतकर लाते हैं, तो भारत का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए सैकड़ों युवाओं ने सरकारी नौकरियां प्राप्त की है। सरकार की खेल नीति को सबसे बेहतर खेल नीति बताते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में आगे बढऩे पर रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।


उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि जो पौधे लगाए गए है वे इन पौधों की नियमित देखभाल करने का प्रण लें। इसके बाद इंटरनेशनल खिलाड़ी कोमल व वर्षा ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल जागरूकता रैली को रवाना किया। जो भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम से शुरू होकर मिनी बाइपास, हंस कॉलोनी, खैराती खेड़ा रोड होते हुए वापिस खेल स्टेडियम पहुंची, जहां विविधत रूप से रैली का समापन किया गया।

इस अवसर पर भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम व धारनियां, समैण, गोरखपुर व भट्टू कलां में स्थित राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों में 500 पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर एथलेटिक प्रशिक्षक सुबे सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिहाग, कनिष्ठ कुश्ती प्रशिक्षक अनिल कुमार, उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक सुरेंद्र कुमार, ट्रैफिक पुलिस से एएसआई हेतराम बैनीवाल, रिनू गिल, पूर्ण सिंह, संजय, कुलदीप सिंह, शशिकांत, विकास, संजय व ज्योति रानी इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *