May 2, 2025

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने किया जिला स्तरीय कोविड टीकाकरण उत्सव का शुभारम्भ

0

बिलासपुर / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने नागरिक अस्पताल घुमारवीं से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिला स्तरीय कोविड टीकाकरण उत्सव का शुभारम्भ किया।
उन्होंने बताया कि जिला में प्रथम चरण में अब तक 59382 लोगों का कोविड का टीकाकरण किया गया है तथा दूसरे चरण में 4916 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 से 30 अप्रैल तक लगभग 1 लाख पात्र लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भर बना है। पूरे भारत में पीपी किट बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है और भारत विदेश में भी पीपी किट निर्यात कर रहा है। जिन देशों को अग्रणी माना जा रहा है, उनकी अपेक्षा भारत आज बेहतर ढंग से कोरोना महामारी का सामना कर रहा है।


उन्होंने बताया कि लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया है जोकि पूरे जिला में लोगों को कोरोना टीकाकरण लगाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी पुनः अपने पांव पसार रही है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।  


उन्होंने लोगों से अपील कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने, उचित सामाजिक दूरी बनाकर रखें, बार-बार हाथ धोएं और सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालना करें।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आम त्यौहारों की भांति कोविड टीकाकरण उत्सव को भी सफल बनाने के लिए सहयोग करें।  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल तक कोविड टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 45 वर्ष आयु के उपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें जिला बिलासपुर के स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण किया जाएगा।


उन्होंने पात्र लोगों से निवेदन किया कि वे नजदीक के स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंच कर अपना टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए लाभार्थी अपना आधार नम्बर अवश्य साथ लाएं। इस अवसर पर बीएमओ घुमारवीं डाॅ. अभिनीत शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल तथा हेल्थ व आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *