June 17, 2024

खण्ड स्तरीय कार्यबल की बैठक आयोजित

0

 सोलन / 10 मई / न्यू सुपर भारत

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने आज कोविड-19 से बचाव के लिए गठित खण्ड स्तरीय कार्यबल के साथ बैठक की।
डाॅ. सूद ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी से उपमण्डल के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में दवाईयों, सेनिटाइजर, आॅक्सीमीटर, आॅक्सीजन सिलेण्डर तथा अन्य उपकरणों की मात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में आवश्यक उपकरणों की कमी है तो ऐसे सामान को स्टाॅक में रखें ताकि किसी आपात स्थिति में परेशानी का सामना न करना पड़े।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आ रहे हैं तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को प्रदान करना सुनिश्चित करें ताकि इन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन या सूक्ष्म कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा सके।

उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि कण्डाघाट में 8030 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली डोज तथा 1113 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।  


डाॅ. सूद ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर बाजारों का औचक निरीक्षण किया जाए ताकि कोरोना क्फ्र्यू में लगाई गई पाबदियांे का पालन सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी व्यावसासियों से आग्रह किया सभी दुकानें तय समय पर ही खोलें और बन्द करें ताकि कोविड-19 की महामारी की इस श्रृंखला को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा के माध्यम के माध्यम से कण्डाघाट के बाजार को सेनिटाइज करवाया जा रहा है।  


उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रदेश सरकार एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशांे का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाॅ. संगीता उप्पल, सीडीपीओ पवन कुमार, पुलिस विभाग से एएसआई नरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *