June 17, 2024

स्वास्थ्यपूर्ण आहार और योगाभ्यास से सधेगा लाइफस्टाइल: उपायुक्त

0

धर्मशाला / 17 जून / न्यू सुपर भारत

इस वर्ष धर्मशाला में मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम कांगड़ा वैली कार्निवल का हिस्सा बनेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर डीसी ऑफिस में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि संस्कृति, कला और परम्परा के संगम कांगड़ा वैली कार्निवल में योग को सम्मिलित कर इस आयोजन को स्वस्थ जीवनशैली के साथ भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर 21 जून, 2023 को प्रातः 7 से 8 बजे तक पुलिस मैदान धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल के तहत आयुष विभाग द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान कांगड़ा वैली कार्निवल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट में मोटे अनाज से बनी चाय और उत्पाद परोसे जाएंगे। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि आज अधिकतम रोगों का कारण खराब लाइफस्टाइल है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रशासन द्वारा परंपरागत अन्न और योगाभ्यास से लाइफस्टाइल में सुधार लाने का संदेश दिया जाएगा। 

‘हर घर आंगन योग’ थीम के तहत होंगे कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘हर घर आंगन योग’ थीम के तहत पूरे जिले में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा जिले भर में विभिन्न पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, महिला मंडलों, युवा मंडलों और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला जेल में कैदियों के लिए भी योग सेशन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में आयुष विभाग के सभी आयुष वेलनेस सेंटर और आयुष हेल्थ सेंटर में विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा सुबह 7 से 7ः45 तक योगाभ्यास कराया जाएगा। 

यह रहे उपस्थित

बैठक में जिला आयुष अधिकारी डॉ. रश्मि अग्निहोत्री, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा सहित आयुष विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *