June 17, 2024

कण्डाघाट उपमण्डल में नो मास्क-नो सर्विस नीति की अनुपालना का आग्रह

0

सोलन / 16 जून / न्यू सुपर भारत

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने उपमण्डल के सभी दुकानदारों से मास्क नहीं तो सेवा नहीं (नो मास्क-नो सर्विस) की नीति की पूर्ण अनुपालना का आग्रह किया है। डाॅ. सूद आज कण्डाघाट उपमण्डल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर पंचायत कण्डाघाट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड सदस्यों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


डाॅ. विकास सूद ने कहा कि ‘मास्क नहीं तो सेवा नहीं’ की नीति कोरोना संक्रमण से बचाव में अत्यन्त कारगर है। उन्होंने कहा कि यदि सभी दुकानदार स्वंय भी सही प्रकार से मास्क लगाकर रखें और बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान के भीतर न आने दें तो कोविड-19 के प्रसार को रोकने में काफी सहायता मिल सकती है। उन्होंने दुकानदारों एवं ग्राहकों से ‘मास्क नहीं तो सेवा नहीं’ की नीति का पूर्ण पालन करने का आग्रह किया।

उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि ‘मास्क नहीं तो सेवा नहीं’ की अनुपालना न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी बाजार एवं दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक खुले रहेंगे। सभी बाजार एवं दुकानें शनिवार एवं रविवार को बन्द रहेंगी।

सब्जी, दूध, दुग्ध उत्पाद, मीट, मछली, अण्डों एवं रोज़मर्रा की ज़रूरतों की दुकानें शनिवार तथा रविवार को भी प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक खुली रहेंगी। फार्मेसी एवं दवा की दुकानें सामान्य कार्य समय के अनुसार खुली रहेंगी। दुकानदारों एवं विक्रेताओं को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कोविड-19 सुरक्षा मानकों की अनुपालना सुनिश्चित बनानी होगी।


डाॅ. सूद ने सभी से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करें और खांसी, जुखाम, बुखार होने पर तुरन्त समीप के स्वास्थ्य संस्थान में परीक्षण करवाएं।उन्होंने नगर पंचायत एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों से आग्रह किया कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर नज़र रखें और होम आईसोलेशन नियम का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी से कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण का आग्रह भी किया।


उन्होंने नगर पंचायत एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों से आग्रह किया कि ‘मास्क नहीं तो सेवा नहीं’ की नीति का पालन करवाएं और यह सुनिश्चित बनवाएं कि दुकानदार बिना मास्क के आने वाले उपभोक्ताओं को सामान न दें।

इस अवसर पर नगर पंचायत कण्डाघाट की अध्यक्ष लीला देवी, उपाध्यक्ष मुनीष सूद, वार्ड सदस्य, व्यापार मण्डल के सचिव रमेश गर्ग, सदस्य चन्द्रभूषण, राजकुमार शर्मा एवं नगर पंचायत के सचिव रजनीश चैहान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *