June 18, 2024

कमलेश कुमारी ने किया पेयजल योजना बडैहर का शिलान्यास

0

भोरंज / 03 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

स्थानीय विधायक एवं विधानसभा में उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने शुक्रवार को उठाऊ पेयजल योजना बडैहर का शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि इस योजना पर कुल 2 करोड़ 22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कमलेश कुमारी ने बताया कि इस योजना के लिए जल जीवन मिशन के तहत लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति विकास योजना के माध्यम से भी एक करोड़ 12 लाख रुपये दिए गए हैं।

कमलेश कुमारी ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बाशिंदों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। इससे आने वाले समय में भोरंज के किसी भी गांव में पानी की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को पेयजल कनेक्शन दिया जा रहा है।

इस मौके पर जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश भारद्वाज, एसडीओ अनिल कुमार शर्मा, भोरंज भाजपा मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर, चमन ठाकुर, अन्य पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत प्रधान वीरेंद्र कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *