June 17, 2024

कलाकारों ने दी जनमंच तथा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 की जानकारी

0

सोलन  / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत


प्रदेश सरकार ने जन-जन समस्या के उनके घरद्वार पर समाधान के लिए जहां जनमंच आरम्भ किया है वहीं लोग मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 के माध्यम से अपनी समस्या को सीधे उच्चतम स्तर तक पहुंचा सकते हैं। यह जानकारी आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रदान की गई। 
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत हिम सांस्कृतिक दल के कलाकारांे द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा तथा मशीवर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने अभियान के तहत कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत वाकना में गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जन हितैषी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। 


शिव शक्ति कलामंच कुनिहार के कलाकारों ने धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जंगेशू तथा कसौली गढ़खल में लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। 
कलाकारों ने लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमंच में बढ़चढ़ कर भाग लें ताकि विभिन्न समस्याओं का त्वरित निपटारा सम्भव हो। लोगों को बताया गया कि प्रदेश में अब तक आयोजित जनमंच में 50 हजार से अधिक शिकायते एवं मांग पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 92 प्रतिशत से अधिक का निपटारा किया जा चुका है। लोगों को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
लोगों को बताया गया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के तहत किस प्रकार शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इस हेल्पलाइन पर लगभग 01 लाख 50 हजार शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 95 हजार का समाधान कर दिया गया है। 


कलाकारों ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को कोविड-19 महामारी से बचाव तथा नशा निवारण के सम्बन्ध में भी जागरूक किया। 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा की प्रधान हेमंत कुमारी, उप प्रधान रविकांत, पंचायत सचिव रजनीश, वार्ड सदस्य शांति देवी, कमल, नितिन, हरदीप, ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान नरेंद्र ठाकुर, उप प्रधान नरेश, ग्राम सुधार समिति अध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव कुलदीप ठाकुर, कमलेश ठाकुर, सुमन ठाकुर, कौशल्य देवी, कृष्णा देवी, नरेंद्र कुमार, पंचायत सचिव सत्या देवी, ग्राम पंचायत वाकना के प्रधान हरजेंद्र कुमार, उप प्रधान लीला दत्त, पंचायत सचिव मीरा शर्मा, वार्ड सदस्य नरेश, दलजीत, दिव्या, कमला, पूजा, धर्मेंद्र, अंजली, ग्राम पंचायत जंगेशु की प्रधान व्यासा देवी, उप प्रधान राजेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत कसौली गढ़खल के प्रधान राम सिंह, उप प्रधान श्यामलाल, पंचायत सचिव पवन, वार्ड सदस्य अमीता, तनुज, बिंता देवी, तमन्ना, पूजा तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *