May 19, 2024

29 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक गेयटी थिएटर में दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन

0

शिमला / 25 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग और प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 29 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक गेयटी थिएटर में दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करतेे हुए रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दौरान निजी क्षेत्र की लगभग 25 से 30 नामी कंपनियों द्वारा लगभग 1200 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार गेयटी थिएटर में सुबह 10 बजे पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट, एमबीए, बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीबीए, पास बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान निजी क्षेत्र की नामी प्रमुख कंपनियों में मैनकाइंड फार्मा, रेडिसन, क्लब महिंद्रा, टेलीपरफारमेंस बीपीओ, कंपटेंट सिनर्गीज, ओकाया, माइलस्टोन ग्रुप, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिरला, वर्धमान टैक्सटाइल एवं हुंडई ऑटोमोबाइल आदि शामिल है।

उन्होंने बताया कि सभी आवेदक रोजगार मेले के दौरान अपने 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचल मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं रिज्यूम भी साथ लाएं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आवेदकों के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें बागवानी, कृषि, कौशल विकास निगम, पर्यटन एवं पशुपालन विभाग आदि शामिल है।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी से दूरभाष नंबर 0177-2658174 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *