June 17, 2024

जिला में नए संक्रमितों से चार गुना ठीक हुए मरीज

0

फतेहाबाद / 25 मई / न्यू सुपर भारत

जिला में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक जिला में 14094 व्यक्ति कोरोना से ठीक हो चुक है। मंगलवार को ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या 312 रही जबकि नये संक्रमितों की संख्या 77 दर्ज की गई है। जिला के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और यह 86.26 प्रतिशत हो गया है।

जिला में इस समय 1864 एक्टिव केस है, जिनमें से 1425 होम आइसोलेशन में है। 90 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।  जिला में अब तक 191342 व्यक्तियों के कोरोना के सैम्पल लिए गए है, जिनमें से 16339 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिनमें से 14094 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं।

मंगलवार को जिला में 77 नये पॉजिटिव केस पाए गए और 2 दुखद मृत्यु भी दर्ज हुई है। फतेहाबाद शहर में 24, रतिया शहर में 5, रतिया ग्रामीण में 31, भट्टू में 4, बड़ोपल में 1, भूना में 9 व जाखल में 3 केस दर्ज किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *