June 2, 2024

जिला में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा

0

फतेहाबाद / 24 मई / न्यू सुपर भारत

जिला में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक जिला में 13782 व्यक्ति कोरोना से ठीक हो चुक है। सोमवार को ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या 356 रही जबकि नये संक्रमितों की संख्या 172 दर्ज की गई है। जिला के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और यह 84.75 प्रतिशत हो गया है।


जिला में इस समय 2100 एक्टिव केस है, जिनमें से 1605 होम आइसोलेशन में है। 89 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।  जिला में अब तक189880 व्यक्तियों के कोरोना के सैम्पल लिए गए है, जिनमें से 16262 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिनमें से 13782 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं।

सोमवार को जिला में 172 नये पॉजिटिव केस पाए गए और 4 दुखद मृत्यु भी दर्ज हुई है। फतेहाबाद शहर में 21, टोहाना शहर में 8, रतिया शहर में 11, रतिया ग्रामीण में 54, भट्टू में 40, बड़ोपल में 15, भूना में 13 व जाखल में 10 केस दर्ज किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *