महिला एवं बच्चे के स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर केंद्रित पोषण माह : डीसी

झज्जर / 03 सितंबर / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 30 सितंबर तक सही पोषण-देश रोशन के संदेश के साथ सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत थीम पर छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस बार पोषण अभियान को महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर केंद्रित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है।
डीसी ने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद की देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और यही सिद्धांत राष्ट्रीय पौष्टिकता माह आयोजित करने के पीछे है।
उन्होंने बताया कि जिला में राष्ट्रीय पोषण माह बारे व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। पोषण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन श्रृंखलाओं के तहत पंचायत स्तर पर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।
मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होंगी रेसिपी प्रतियोगिता
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि मोटा अनाज जैसे बाजरा आधारित आहार को बढ़ावा देने के लिए रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित करें और साथ ही बाजरा-आधारित खाद्य पदार्थों को स्थानीय त्योहारों के साथ जोडऩे के लिए अभियान चलाए जाएं। समुदाय आधारित कार्यक्रम एवं ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस बड़े स्तर पर जागरूकता के साथ आयोजित किए जाएं तथा कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए पोषण पंचायत द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की जाएं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सुपोषित भारत के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं अभियानों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत छ: वर्ष से काम आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए झज्जर जिला में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।