June 2, 2024

कलैक्टर रेट की ड्राफ्ट सूची पर 15 जनवरी तक दर्ज होंगे एतराज व शिकायतें-जिला के नागरिक जमाबंदी पोर्टल पर दर्ज करवाए सकते हैं अपनी आपत्ति.

0

झज्जर, 29 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ जिला झज्जर के वर्ष 2020-21 के कलैक्टर रेट से संबंधित एक ड्राफ्ट सूची तैयार करके वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट झज्जर डॉट जीओवी डॉट आईएन पर अपलोड की गई है। जिला के किसी नागरिक को ड्राफ्ट सूची में एतराज/शिकायत है तो वह डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जमाबंदी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पोर्टल पर दर्ज करवा सकता है। इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला झज्जर के कलैक्टर रेट 2020-21 निर्धारण करने हेतू तहसील/उपतहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलैक्टर रेट निर्धारण के संबंध में एक ड्राफ्ट सूची तैयार करके डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट झज्जर डॉट जीओवी डॉट आईएन पर अपलोड की गई है। ड्राफ्ट सूची में एतराज/शिकायत के लिए 15 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला के किसी नागरिक को ड्राफ्ट सूची में एतराज/शिकायत है तो वह डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जमाबंदी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पोर्टल पर दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि एतराज दर्ज करने हेतू पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जमाबंदी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर लॉगिन करके कलैक्टर ऑब्जेक्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर पब्लिक लिखा आएगा। उसके बाद मोबाइल नंबर से ओटीपी तदाअनुसार एतराज/शिकायत पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी। निर्धारित अवधि के उपरान्त किसी भी एतराज पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। ——————–कैपशन: श्री जितेंद्र कुमार, उपायुक्त झज्जर।  ——————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *