June 18, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने शहीद सुबेदार सत्यनारायण सिंह को किया नमन ***वीर सैनिकों की शहादत राष्टï्र की अमूल्य धरोहर -बोले धनखड़

0

बादली (झज्जर), 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने गांव पेलपा पंहुचकर शहीद सुबेदार सत्यनारायण सिंह के पार्थिव शरीर पर श्रद्घासुमन किए और शहीद की अंतिम यात्रा में शिरकत करते हुए अपनी
भावभीनी श्रद्घाजंलि अर्पित की। सुबेदार सत्यनारायण सिंह जम्मू कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार को शहीद हुए थे, रविवार को उनके पैतृक गांव पेलपा में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
किया गया। क्षेत्र से भारी सख्यां में लोग अपने लाडले बेटे को भावपूर्ण विदाई देने पंहुचे, भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने बहुत ही भावुकता के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। धनखड़ ने शहीद सुबेदार सत्यनारायण सिंह के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि शहीद समूचे
राष्टï्र की अमूल्य धरोहर हैं। सत्यनारायण जी ने मां भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्य बलिदान दिया है। राष्टï्र ने हमेंशा वीर सैनिकों की शहादत को गौरवान्वित किया है। सुबेदार साहब का असमायिक चले जाना निश्चित रूप से परिजनों के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में पूरा समाज, राज्य और राष्टï्र सुबेदार साहब के परिवार के साथ है।

धनखड़ ने कहा कि हरियाणा विशेषकर झज्जर जिला के वीर सैनिक मां भारती की रक्षा में अग्रणी रहे हैं और जब भी देश को जरूरत पड़ी ,दुश्मन को सबक सिखाते हुए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने भी इस क्षेत्र के वीर सैनिक आगे रहे हैंं। धनखड़ ने कहा कि सुबेदार सत्यनारायण सिंह ने भी इसी वीर सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया है। राष्टï्र गौरव के साथ सुबेदार साहब को सदैव याद
करता रहेगा। शहीद के अंतिम संस्कार में क्षेत्र से भारी सख्यां मेंं लोगों ने शिरकत की। प्रशासन की
ओर से बीडीपीओ रामकरण ने श्रद्घासुमन अर्पित किए ।


 फोटो कैप्शन: झज्जर के गांव पेलपा मेंं शहीद सुबेदार सत्यनारायण सिंह के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़।

फोटो कैप्शन: झज्जर के गांव पेलपा में शहीद सुबेदार सत्यनारायण के पार्थिव शरीर पर श्रद्घासुमन अर्पित कर नमन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *