June 2, 2024

विजय दिवस : 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूर्ण होने पर डीसी ने युद्ध वीरांगनाओं को किया सम्मानित *** शहीद स्मारक पर पहुंच वीर शहीदों को किया नमन

0

झज्जर / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूर्ण होने पर विजय दिवस के अवसर पर झज्जर जिला प्रशासन की ओर से वीर शहीदों को उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने नमन किया। बुधवार को शहीद स्मारक पर प्रशासन व जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों, युद्ध वीरांगनाओं ने उपायुक्त के साथ 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस टुकड़ी की ओर से शस्त्र झुका सलामी दी गई। 

उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने वीर-जवानों के शौर्य व बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विजय दिवस 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में भारत को मिली जीत की स्मृति में मनाया जाता है। 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान के करीब 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के 1500 सैनिकों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था जो इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जाता है। इसके बाद ही पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में नया राष्ट्र बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान को न सिर्फ सबक सिखाया बल्कि बांग्लादेश नाम का एक स्वतंत्र देश बना दिया। इस युद्ध को बांग्लादेश का स्वतंत्रता संग्राम भी कहा जाता है। 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर कर दिया था और ढाका में पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाज़ी ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए भारत ने विजय दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि आज सब देशवासी अपने वीर सेनानियों के शौर्य व बहादुरी के कारण ही अमन व चैन से रह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम सबको अपने सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशहित में अपना योगदान करना चाहिए।  उपायुक्त ने विजय दिवस पर गांव भदानी से शहीद सारजेंट विक्रम की विरांगना सुमन व गांव कबलाना से शहीद राइफलमैन सुरेंद्र सिंह की विरांगना गीता को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित करते हुए देश के लिए वीर योद्धाओं द्वारा दिए गए बलिदान पर आभार जताया।  जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर आर.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध मेंं झज्जर जिला के 61 वीर योद्धाओं ने शहादत दी थी। उन्होंंने बताया कि झज्जर जिला वीरों की भूमि है और देश की एकता व अखंड़ता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने के लिए आज भी जिला के वीर सपूत देश के सजग प्रहरी के रूप में सीमाओं पर मुस्तैद हैं।  इस अवसर डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, सैनिक बोर्ड के मुख्य लिपिक अजित सिंह, लिपिक सतीश कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने भी वीर शहीदों को नमन किया। 

कैप्शन : झज्जर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन करते उपायुक्त जितेंद्र कुमार। 

कैप्शन : झज्जर में विजय दिवस पर युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित करते उपायुक्त जितेंद्र कुमार। कैप्शन : झज्जर में वीर शहीद स्मारक पर युद्ध वीरांगनाओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अमर शहीदों को सलाम। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *