May 1, 2025

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने साल्हावास और मातनहेल तहसील के खेतों में  किया ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण

0

झज्जर / 02 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिलाभर में चल रही खरीफ फसलों की गिरदावरी को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह अधिकारियों के साथ  फील्ड में उतरे और मातनहेल और साल्हावास तहसील के गांव अकेहडी मदनपुर और   बीरहड़ के खेतों में पहुँचकर  ई-गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस बीच डीआरओ प्रमोद चहल ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को गिरदावरी कार्य की विस्तार से जानकारी दी।
डीसी ने कहा कि खरीफ फसलों की त्रुटि रहित गिरदावरी कराना  प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। ई-गिरादवरी का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है,जिसके चलते न केवल कृषि  संबंधी रिकार्ड में पारदर्शिता आएगी,साथ ही किसानों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा  ई-गिरदावरी के कार्य करवाया जा रहा है। संबंधित कर्मचारी ई-गिरावरी कार्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।   डीसी ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि फसलों की ई-गिरदावरी के लिए खेतों में पहुंचे स्टाफ को सहयोग करें और अपनी फसल की सही जानकारी दें। फसल  का  सही डेटा एकत्रित होने पर शासन-प्रशासन को भी मंडियों में खरीद व्यवस्था करने में सहूलियत होगी और किसानों को भी कोई परेशानी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फसल गिरादावरी को लेकर हरसेक एप के जरिए रियल टाईम ई-गिरावरी कराने का निर्णय लिया है। इसलिए इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरे मनोभाव से कार्य करें ताकि खरीफ फसलों का सही डेटा एकत्रित हो सके।   इस अवसर डीआरओ प्रमोद चहल ,तहसीलदार मातनहेल शिखा रानी,नायब  तहसीलदार शेखर नरवाल  सहित मातनहेल और साल्हावास तहसील के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *