May 1, 2025

साईकलिंग क्लब अम्बाला द्वारा एचवीपीएनएल के गेस्ट हाउस में आज जर्सी वितरण समारोह का किया आयोजन

0

अम्बाला / 8 जनवरी / न्यू सुपर भारत

साईकलिंग क्लब अम्बाला द्वारा एचवीपीएनएल के गेस्ट हाउस में आज जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वीटा मिल्क प्लांट के सीईओ सरबजीत सिंह तथा क्लब के सदस्य रूपेश कुमार बाली ने शिरकत की। मुख्य अतिथि सरबजीत सिंह ने साईकलिंग के माध्यम से सेहत का ध्यान रखने की सराहना की तथा एकजुटता की इस मुहिम को घर-घर तक पंहुचाने के लिये जो कार्य किया जा रहा है, उस कार्य को भी सराहा।

उन्होंने कहा कि साईकलिंग करके हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और क्लब के सदस्यों द्वारा साईकलिंग के माध्यम से एकजुटता को जो संदेश दिया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है। क्लब के संयोजक विपिन धवन ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी सदस्यों का इस समारोह में शामिल होने के लिये धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *