June 17, 2024

22 मार्च को कोरोना से बचाव को जनता कर्फ्यू में करें सहयोग : जमवाल

0

सुंदरनगर / 20 मार्च / राजा ठाकुर

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 22 मार्च को देश में जनता कर्फ्यू की अपील को सफल बनाने के लिए सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने लोगों से सहयोग मांगा है। सुंदरनगर में शुक्रवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि आज कोरोना वायरस ने संपूर्ण विश्व को अपने कुचक्र में ले लिया है और इसने वैश्विक महामारी का रूप धारण किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को नियंत्रण करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कल देश की जनता से रविवार 22 मार्च को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि इस 14 घंटे के कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अनुरोध किया है। विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर विधानसभा व प्रदेश के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब लोग सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर ठाकुर के नेेतृत्व में इस महामारी से निपटने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का अभीतक प्रदेश में कोई भी मामला पोजेटिव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर समय-समय पर डब्ल्यूएचओ के निर्देशानुसार इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए यथासंभव प्रयास लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि अगर हम इस 14 घंटे के कर्फ्यू को कामयाब बना देते हैं तो कोरोना के कुचक्र को समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे तक का ही होता है और अगर 14 घंटे का जनता कर्फ्यू कामयाब हो जाता है तो इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए काफी हद तक हम कामयाब होंगे। राकेश जम्वाल ने लोगों से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने सभी लोगों से रविवार शाम 5 बजे प्रधानमंत्री के आदेशानुसार आपातकालीन सेवाएं दे रहे लोगों की हौसला अफजाई के लिए अपने घर के दरवाजे व बालकनी में खड़े होकर तालियां व बर्तन बजाकर उनका अभिनंदन भी करें।

बाक्स
टेलीफोन पर बताएं समस्याएं:जंवाल
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर भीड़ इकट्ठा नहीं करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि समस्याएं लेकर लोग डेप्यूटेशन लेकर उनके पास न आएं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर वह टेलीफोन पर हमेशा मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी की कोई गंभीर समस्या है तो 2-3 लोग आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि भीड़भाड़ में कोरोना वायरस फैलता है और इसमें उनके साथ लोग भी सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *