June 16, 2024

भरमौर हेलीपैड़ में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम

0

चंबा / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ज़िला का  26 वां जनमंच कार्यक्रम  भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत   हेलीपैड़ में आयोजित किया जाएगा।  उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि कार्यक्रम 1 मई (रविवार)  को  हेलीपैड़ में आयोजित   होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री   राकेश पठानिया करेंगे  । 

जनमंच कार्यक्रम में 12 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है । इनमें ग्राम पंचायत भरमौर, संचुई, प्रंघाला, हडसर, चोभिया, घरेड,पूलन, खणी, कुठेहड, दुर्गेठी, गरोला एवं ग्रीमा शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम लोगों के लिए एक ऐसा अवसर है कि वे अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवा सकते हैं ।  जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टालों,  स्वास्थ्य शिविरों के अलावा विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस जनमंच कार्यक्रम का भरपूर फायदा उठाएं।  

ये रहेगा प्री जनमंच का शेड्यूल 29 अप्रैल, भरमौर हेलीपैड़

ग्राम पंचायत भरमौर, संचुई, प्रंघाला, हडसर, चोभिया और  घरेड

30 अप्रैल, वन विश्राम गृह लाहल

पूलन, खणी, कुठेहड, दुर्गेठी, गरोला एवं ग्रीमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *