June 18, 2024

जय राम सरकार की सहारा योजना ने मंडी जिले में 4 हजार 430 को मुसीबत में दिया सहारा

0

मंडी / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को सहारा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना चलाई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार गंभीर बीमारियों से पीड़ित परिवार का सहारा बनकर प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान कर रही है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो इस योजना के माध्यम से अब तक गंभीर बीमारियों से पीड़ित 20 हजार से अधिक लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा 80 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।

बता दें, मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का इस ओर विषेष जोर है कि स्वास्थ्य संबधी परेशानियों के कारण किसी भी हिमाचली को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े। मुख्यमंत्री की इसी संवेदनशीलता से सहारा योजना का अंकुरण हुआ है। वे खुद ऐसे बहुत से मामलों में जरूरतमंद लोगों के घर गए हैं और उन्हें योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है।

ऐसे में अगर केवल मंडी जिला की बात करें तो मुख्यमंत्री सहारा योजना के माध्यम से जिले में अब तक 4 हजार 430 लोगों को 17 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा चुकी है।

इस योजना के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिये कार्यान्वित किया जा रहा है। इस योजना में पार्किन्सन, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, अधरंग, किडनी फेलियर व क्षय रोग जैसी गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। योजना में पात्रता के लिए 4 लाख रुपये तक वार्षिक आय की सीमा निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *