June 16, 2024

आईटीआई में सत्र 2020-21 में दाखिले हेतू विशेष अवसर, 15 फरवरी तक होंगे दाखिलें

0


फतेहाबाद / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर ऑन दी स्पॉट एडमिशन किया जाएगा। दाखिला पोर्टल पर नए आवेदन 15 फरवरी 2021, दोपहर 1 बजे तक किए जा सकते हैं। संस्थान स्तर पर दाखिला 13 से 15 फरवरी तक प्रतिदिन किया जाएगा तथा इन तिथियों तक प्राप्त नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा। इस दाखिले में कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं उस संस्थान में  15 फरवरी 2021, दोपहर 2 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा कराए जाएंगे तथा अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित एवं मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन/नकद जमा कराने हेतू संस्थान में रिपोर्ट करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी नया आवेदन करने एवं मैरिट कार्ड डाउनलोड करने हेतू दाखिला काउंसलिंग वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईटीआईहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आइएन पर जाएं। उपायुक्त ने बताया कि संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ऑनलाइनडॉटआईटीआईएचआरवाई डॉट सीओएम पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *