May 15, 2025

हर व्यक्ति को अपना जीवन स्तर सुधारने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी : जसवंत गोदारा

0

फतेहाबाद / 3 जनवरी / न्यू सुपर भारत

स्थानीय पंचायत भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से चलाया गया 30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड लेखांकन प्रशिक्षण शिविर समारोह का समापन किया गया। समारोह के दौरान शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले 26 युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम जसवंत गोदारा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे जबकि अध्यक्षता संस्थान निदेशक सज्जन कुमार बंसल ने की।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एलडीएम जसवंत गोदारा ने कहा कि आज के हालात में हर व्यक्ति को अपना जीवन स्तर सुधारने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है। इस मामले में विशेषकर महिला वर्ग को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाने की सख्त जरुरत है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी प्रतिभा को दबाना नहीं चाहिये बल्कि उसको निखारने के लिए विभिन्न प्रयास करने चाहिए। एलडीएल श्री गोदारा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थी यदि स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो वे बैंकों के माध्यम से अपनी आवश्यकता अनुसार ऋण या वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर संस्थान के निदेशक सज्जन कुमार बंसल ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क खाने की सुविधा दी जा रही है वहीं कोर्स के 2 वर्ष उपरांत तक स्वरोजगार शुरू करने के लिए संस्थान से निशुल्क मार्गदर्शन व जरूरत पडऩे पर बैंक द्वारा कार्य के मुताबिक लोन उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम के दौरान आरसेटी संस्थान के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *