May 4, 2025

फोक मीडिया दलों ने गिनाई सरकार की योजनाएं

0

ऊना / 20 जनवरी / एन एस बी न्यूज़ :

प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज आरके कलामंच ने देहलां अप्पर व देहलां लोअर में, जीवन म्यूजिकल ग्रुप ने दुलैहड़ व बीटन में, अमर ज्योति सांस्कृतिक कलामंच ने बबेहड़ व भंजाल लोअर में, लोटस वैल्फेयर सोसायटी ने मोम्रियार व मंदली में और पूर्वी कलामंच चिंतपुर्णी ने जबैहड़ व कुठियाड़ी में लोगों कीे गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से विभिन्न  योजनाओं की जानकारी दी। 

फोक मीडिया दलों ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक सेवा क्षेत्र को प्रदेश में सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है और राज्य में 5 लाख 34 हजार 578 पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। कलाकारों ने बताया कि वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1300 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये मासिक की गई।

उन्होंने बताया कि तीन लाख 56 हजार 563 वरिष्ठजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रूपये से बढ़ाकर 850 रूपये प्रतिमाह किया गया तथा गत दो वर्षों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 लाख 44 हजार 023 नये मामलों को स्वीकृत भी किया गया। अब तक 5 लाख 34 हजार 578 पात्र लोगों को पेंशन भी दी जा रही है।कलाकारों ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1300 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये प्रतिमाह की गई है।इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *