राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया

फतेहाबाद / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में मंगलवार को हिंदी विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने छात्राओं को मातृभाषा के महत्व से परिचित करवाया। प्राचार्य ने छात्राओं को बताया कि मनुष्य के विकास के चरण में मातृ भाषा की अहम भूमिका रही है। मनुष्य अपने जीवन के प्रथम चरण में मातृभाषा के द्वारा ही चीजों को समझता, परखता और चिंतन-मनन करता है।
इस अवसर पर डॉ. भरत लाल ने छात्राओं को मातृभाषा का जीवन में महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि मातृभाषा के ज्ञान के बिना मनुष्य अपने परिवेश से कट जाता है एवं भावनात्मक रूप से कमजोर हो जाता है। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार, सरोज, गगनदीप कौर, विस्तार व्याख्याता भतेरी, सुमन देवी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।