June 18, 2024

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में किया जा सकता निरीक्षण

0

चंबा / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 1- चुराह( अनुसूचित जाति),3- चंबा,4- डलहौजी,5- भटियात जो 1- कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते हैं तथा 2- भरमौर ( अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र जो 2- मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट है। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा -25 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार 8 अगस्त को अंतिम रूप में प्रकाशित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों की सूचियों का समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीएम या एसडीएम) चुराह, भरमौर ,चंबा ,डलहौजी व भटियात और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम )पांगी कार्यालय में निरीक्षण किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *