सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सरकार की उपलब्धियों की दी गई जानकारी

बिलासपुर / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आज ग्राम पंचायत घुमारवीं के गाँव में जन चेतना कला मंच द्वारा ग्राम पंचायत मुडखर तथा गालियां में वर्तमान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व समूह गीत प्रस्तुत कर शगुन योजना, मुख्यमंत्री रोशनी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम आदर्श योजना , अंतर्जातिय विवाह योजना ,दिव्यांग अनुदान विवाह योजना,खेत संरक्षण योजना, बेटी है अनमोल, सहारा योजना तथा विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।