May 19, 2024

छात्राओं को दी बैंकिंग नियमों एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी

0

हमीरपुर / 16 नवंबर / न्यू सुपर भारत

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सघन जागरुकता अभियान के तहत जिला अग्रणी बैंक कार्यालय हमीरपुर ने बुधवार को राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी अजय कुमार कतना ने छात्राओं को डिजिटल वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित विभिन्न नियमों, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित संस्थाओं के विरुद्ध शिकायतों के निवारण के लिए एकल सुविधा, साइबर सिक्योरिटी और ग्राहकों के अधिकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *