सर्कल कुराली के गांव बधौली के आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा के तहत गांव की महिला को किया गया जागरूक

नारायणगढ़ / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत
खंड नारायणगढ के सर्कल कुराली के गांव बधौली के आंगनवाड़ी केंद्र मे पोषण पखवाड़ा के तहत गांव की महिला को बुलाकर मीटिंग ली गई और उन्हें जागरूक किया गया। इस अवसर पर सुपरवाईजर राजिन्द्र कौर ने बताया कि जहां स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी वहीं पानी के सदपयोग एवं पानी को व्यर्थ न बहाने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि हम पानी को व्यर्थ न बहाये जिससे कि आने वाली पीढियों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पानी के नल खुले न छोड़े और नल के उपर कैप/टूंटी अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि एक जगह पानी को खड़ा न होने दे क्योकि इसी पानी पर मच्छर पैदा होता है जो बहुत सी बिमारियो को पैदा करते है।
खंड नारायणगढ़ के सर्कल ओखल के गांव खानपुर लुबाना के आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा के तहत गांव की गर्भवती महिलाओं व किशोरियो को बुलाकर मीटिंग ली गई। उन्हे बताया कि आजकल खान-पान सही नहीं है जिस कारण हमारे शरीर पर बहुत गलत असर हो रहा है। हमें अपनी दिनचर्या सही करनी होगी ताकि हम अपने शरीर का ध्यान रख सके गर्भवती महिलाओं को समझाया गया कि आप अपनी साफ सफाई का ध्यान रखे। किशोरियों को माह के दौरान अपनी सफाई का ध्यान रखे।