June 17, 2024

10 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित एक आदमी काबू

0


इंदौरा 7  अक्टूबर(विकास) नंगलभुर के पास टिब्बी गांव पंचायत काठगढ़  में थाना इंदौरा के सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार अपनी पुलिस की टीम सहित गश्त कर रही थी कि गश्त के दौरान एक व्यक्ति अपने साथ में एक प्लास्टिक की कैनी लेकर आ रहा था  जब उस व्यक्ति की नजर सामने गश्त कर रही पुलिस की टीम पर पड़ी तो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने उसकी भागने की कोशिश को नाकाम रहते हुए उससे 10 हजार मिलीलीटर अवैध शराब सहित  काबू कर लिया गया । आरोपी की पहचान महिंद्रपाल पुत्र कुंदन लाल निवासी टिब्बी तहसील इंदौरा के रुप में हुई ।आरोपी को पकड़ कर थाना इंदौरा में लाया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही मामला दर्ज होने की पुष्टि नूरपुर के डीएसपी डां साहिल आरोड़ा ने की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *