June 2, 2024

एचपीएसएडीए ने क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया

0

शिमला / 13 नवम्बर / एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश खेल एवं मादक द्रव्य निषेध संगठन (एचपीएसएडीए) के सदस्य बलदेव सिंह तोमर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की तथा उन्होंने मुख्यमंत्री को 16 व 17 नवम्बर, 2019 को बी.सी.एस. के खेल मैदान में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में आने का निमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट की वर्दी का भी अनावरण किया तथा संगठन द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट लोगों विशेषकर युवाओं में स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें नशे से दूर रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

इस टूर्नामेंट में राज्यपाल एकादश, मुख्यमंत्री एकादश, अध्यक्ष एकादश और प्रेस एकादश भाग लेंगी।

.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *