June 17, 2024

शुल्क चोरी कर कंपनियों को ऊना से दूध की सप्लाई पर सख्त हुई एपीएमसी ***पंजाब की कंपनियों को अनाधिकृत रूप से दूध की सप्लाई करने वाली सोसाइटियों पर कृषि उपज मंडी समिति (ए.पी.एम.सी) कसेगी शिकंजा : बग्गा

0

 ऊना / 12 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़। पंजाब की कंपनियों को अनाधिकृत रूप से दूध की सप्लाई करने वाली सोसाइटियों पर कृषि उपज मंडी समिति (ए.पी.एम.सी) शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी देते हुए एपीएमसी ऊना के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने कहा कि पंजाब की कंपनियां जिला ऊना से प्रतिदिन लगभग 15 हजार लीटर दूध की खरीद करती हैं लेकिन कंपनी इसकी फीस मार्केटिंग समिति को नहीं देती हैं। बग्गा ने कहा कि नियमों के अनुसार 1 प्रतिशत फीस एपीएमसी को दी जानी चाहिए लेकिन पंजाब से जुड़ी दुग्ध कंपनियां नियमों की अवहेलना कर रही हैं और इस बारे में कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है। अगर कंपनियां फीस नहीं चुकाती हैं तो उनकी गाड़ियां जब्त की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला के दूध उत्पादकों को एपीएमसी किसी भी तरह की नुकसान नहीं होने देगी लेकिन साथ ही समिति को मिलने वाली फीस की चोरी को भी रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि लालसिंगी में मिल्कफैड के दुग्ध संयंत्र के साथ भी मार्केट फीस का मामला उठाया गया है। हालांकि मिल्कफैड फीस अदा कर रहा है लेकिन धर्मशाला सप्लाई होने वाले दूध के ऊपर मिल्कफैड शुल्क नहीं दे रहा, जबकि शुल्क कुल खरीद पर बनता है। -00-

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *