May 1, 2025

मिशन फतेह: एसएसपी की तरफ से करोना महामारी के खि़लाफ़ विशेष जागरूकता मुहिम का आगाज़ सेल्फ-सेफ्टी स्लोगम मुहिम के अंतर्गत सभी डीएसपी को रोजाना कम से कम दस गाँवों में जागरूकता फैलाने का निर्देश

0

*दोआबा क्षेत्र में सबसे पहले होशियारपुर जिले में इस मुहिम की शुरूआत करने का मकसद निचले स्तर तक पहुंचकर लोगों को साथ जोडऩा- एडवोकेट हरप्रीत संधू सेवा ***संकल्प सोसाइटी ने जिला पुलिस को एक हजार मास्क भी सौंपे

होशियारपुर / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जि़ले को कोरोना मुक्त बनाने के मकसद से एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंहह माहल ने ‘सेवा संकल्प सोसायटी ’ के सहयोग से मंगलवार को एक विशेष जागरूकता मुहिम ‘सेल्फ-सेफ्टी सलोगन ’ की शुरुआत करते हुए लोगों से अपील की है कि वह सही ढंग से मास्क पहनें और एक दूसरे से निर्धारित दूरी के नियम का पालन करें और इन नियमों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएं।

स्थानीय पुलिस लाईन में जागरूकता मुहिम शुरू करते एसएसपी ने कहा कि इस मुहिम का मकसद न सिफऱ् लोगों को कोरोना खि़लाफ़ जागरूक करना बल्कि इस वायरस को और फैलने से रोकना व जि़ले को कोरोना मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि मुहिम के अंतर्गत सभी डी.एस.पी. को जनहित के मद्देनजऱ एक दिन में कम से कम 10 गाँवों को कवर करन के लिए कहा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी के खिलाफ जागरूक व लामबंद किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत सम्बन्धित थाना प्रभारी भी पूरी सक्रियता के साथ अपना योगदान डालेंगे, जिससे इस मुहिम को निचले स्तर तक ले जाया सकेगा।

लोगों से अपील करते एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जनता के सहयोग और तालमेल के चलते ही मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना पर जीत संभव है और मौजूदा नाजुक दौर में यह सहयोग अति-अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि लोगों अगर सही ढंग से सुरक्षा सावधानियों का पालन करें जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस करना, बार-बार हाथ धोना, छोटे बच्चों व बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने देना इत्यादि शामिल है, तो इस जंग में जीत हासिल की जा सकती है।  उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जब कभी भी उन्हें घर से बाहर जाना पड़े तो वह मास्क पहनें और समय-समय पर हाथ धोते रहें।

इस दौरान सेवा संकल्प सोसायटी के उप प्रधान एडवोकेट हरप्रीत संधू, जिन्होंने यह मुहिम लुधियाना में भी शुरू करवाई थी, ने बताया कि होशियारपुर दोआबा क्षेत्र का पहला जि़ला है जहाँ यह मुहिम शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि यह मुहिम दयानन्द मैडीकल कालेज, लुधियाना के मैडीकल माहिरों के सहयोग के साथ चलाई जा रही है, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने पुलिस आधिकारियों /कर्मचारियों से अपील की है कि वह सुरक्षा जागरूकता के लिए तैयार किए गए स्लोगनों का अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की तरफ से शुरू किए गए मिशन फतेह को सार्थक बनाया जा सके। इस दौरान एडवोकेट संधू ने जि़ला पुलिस को एक हज़ार मास्क भी सौंपे।

लुधियाना के डी.एम.सी. से विशेष तौर पर आए सजऱ्री के प्रोफ़ैसर डा. आशीष आहूजा ने कोविड से बचाव के लिए आसान तरीके बताते हुए कहा कि सुरक्षा सावधानियों के पालन के साथ कोविड को ओर फैलने रोका जा सकता है। इस मौके पर एसडीएम अमित महाजन, एस.पी. मनजीत कौर, डी.ऐस.पी. (एच) गुरप्रीत सिंह गिल और सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार भी उपस्थित थे।

पुलिस नहीं चाहती चालान काटना परन्तु लोग सुरक्षा सावधानियों का पालन यकीनी बनाए: माहल

  • मास्क न पहनने के जुर्माने के तौर पर एक करोड़ से अधिक राशि के चालान काटे गए
    लोगों को सरकार और सेहत विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी कोविड-19 सुरक्षा सावधानियों का पालन यकीनी बनाने का आह्वान करते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि पुलिस नहीं चाहती कि सिफऱ् राजस्व एकत्रित करन के लिए लोगों के चालान काटे जाएं परन्तु लोगों को सेहत सावधानियों खासकर मास्क पहनने को पूरी प्रथमता देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जि़ला पुलिस की तरफ से मास्क न पहनने वालों के अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक राशि के चालान किये जा चुके हैं। उन्होंने कोविड सम्बन्धित निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को साफ तौर पर कहा कि इस मामले में किसी भी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *