May 3, 2025

एस.एस.पी की ओर से कोविड निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को अपील **जन हित के मद्देनजर उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

0

*अवैध शराब कारोबार में शामिल लोग निशाने पर **एक दिन में कोविड हिदायतों का उल्लंघन के 463 चालान व 2.31 लाख रुपए जुर्माना ***अब तक जिले में मास्क न पहनने के 188809 मामलों में 86.88 लाख रुपए जुर्माना

होशियारपुर / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जनहितों के मद्देनजर व कोविड के और फैलाव को रोकने के लिए एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की है कि वे पंजाब सरकार के मिशन फतेह प्रोग्राम के अंतर्गत इन हिदायतों का अच्छी तरह से अपनाएं। उन्होंने कहा कि इन हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी व उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जिला पुलिस ने इन हिदायतों का पालन करवाने के लिए पहले ही चैकिंग बढ़ा दी है और बढ़ रहे कोविड केसों के मद्देनजर इन हिदायतों का पालन यकीनी बनाया जाए।

पद्भार संभालने के बाद अकेले 3 अगस्त वाले दिन ही इन हिदायतों के उल्लंघन के बारे में जानकारी देते हुए श्री माहल ने कहा कि सोमवार को ऐसे मामलों में मास्क न पहनने वालों के 463 चालान करते हुए जिला पुलिस ने 2.31 लाख रुपए जुर्माना किया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 94 ट्रैफिक चालान भी किए गए।

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ की गई सख्ती के संबंधी उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को 9 मामले दर्ज कर 81 लीटर अवैध व 62 लीटर जायज बरामद की गई। अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए श्री माहल ने कहा कि यह लोग जिला पुलिस के निशाने पर हैं और इनके खिलाफ पूरी सख्ती अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोविड हिदायतों का उल्लंघन के मामलों व जुर्मानो संबंधी एस.एस.पी. ने बताया कि 23 मार्च से लेकर अब तक मास्क न पहनने वालों के 18889 चालान व 86.89 लाख रुपए जुर्माना किया जा चुका है। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों व खुले में थूकने के 146 मामलों में 26900 रुपए जुर्माने के साथ-साथ घर-घर में एकांतवास के उल्लंघन में 4 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बनती दूरी न बनाकर रखने के 2 मामलों में 4000 रुपए जुर्माना किया जा चुका है।

वर्णनीय है कि कफ्यू का उल्लंघन के 649 मामलों में 943 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 239 वाहन जब्त किए गए थे। एस.एस.पी ने बताया कि चैकिंग अभियान को आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा व लोगों को अपील की गई वे कोविड की हिदायतों का उल्लंघन न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *