June 17, 2024

नगर पंचायत तलाई के मनोनीत पार्षदों द्वारा लोक निर्माण विश्राम गृह शाहतलाई में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

0

बिलासपुर / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत

नगर पंचायत तलाई  के मनोनीत पार्षदों  द्वारा लोक निर्माण  विश्राम गृह  शाहतलाई में सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया  । इस अवसर पर विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी)   के तृतीय फेज के अंतर्गत  37 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये  इसमें  प्रति व्यक्ति  एक लाख 85 हजार रु की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी । 

विधायक ने बताया कि  देश तथा प्रदेश का नेतृत्व  सशक्त  हाथो में है । जिससे विकास कार्य के नए  आयाम स्थापित किये जा रहे है  । उन्होंने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)   योजना में  पिछले तीन  बर्षो में  घर बनाने के लिए नगर पंचायत तलाई के 52 परिवारों को लाभांवित किया गया  ।

नगर पंचायत तलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग  1.5 करोड़ रुपए सहायता राशि के रूप में दिए जा रहे हैं।विधानसभा क्षेत्र झंडूता में वेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए  तीन एम ड़ी आर  सड़कों की स्वीकृति करवाई । तलाई से वाया कोडरा , लठयानी सड़क की एम डी आर सड़क के रूप में स्वीकृत करवाई । इसकी 47 करोड़ 86 लाख रु की ड़ी पी आर बनाई गई है । घुमारवीं से  बरठीं ,शाहतलाई सड़क को एम ड़ी आर के रूप में स्वीकृति करवाई इसकी 142 करोड़ 10 लाख   रु की ड़ी पी आर बनाई गई । 

78 करोड़ रु से पनोल से  जेजवीं  एम डी आर सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है । उन्होंने बताया कि एक करोड़ 68 लाख रु से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई  के विज्ञान भवन के लिए स्वीकृत करवाये । सामुदायिक स्वस्थ केंद्र तलाई के भवन के लिए 3 करोड़ 81 लाख रु स्वीकृत करवाये । नगर पंचायत तलाई के लिए सिवरिज सुविधा प्रदान करने के लिए 9 करोड़ 23 लाख रु स्वीकृत करवाये । इसका निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है । विश्राम गृह तलाई के अतिरिक्त कमरों के 48  लाख  रु स्वीकृत करवाए इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है । 

उन्होंने कहा कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र में पेयजल  की समस्या को हल करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।पेयजल समस्या को हल करने के लिए 55 करोड़ रुपये कुटवांगड पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 80 लाख लीटर पेयजल विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों तथा नगर पंचायत  तलाई को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस पेयजल योजना से विधानसभा क्षेत्र के 70 हजार लोंगो का लाभान्वित किए जायेगा। इस पेयजल योजना से 19 पंचायतों के 351 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।इस पेयजल योजना में 24 पेयजल भंडारण टैंको का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीरथान मुख्य जल भण्डारण 14 लाख 52 हजार 500 लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण कार्य प्रगति  पर  है  उन्होंने बताया कि लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 96 किलोमीटर पेयजल पाईप लाइन डाली जा रही जिसमें से 65  किलोमीटर बिछाई जा चुकी है ।

करोना के बचाब के लिए  कोविड वेक्सिनेशन में हिमाचल प्रदेश देश मे प्रथम स्थान पर है ।इस अवसर पर नगर पंचायत कि अध्यक्ष बंदना कुमारी ने मुख्यतिथि  का स्वागत किया तथा बताया कि  मुख्य मंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत  इस वर्ष 28 पात्र व्यक्ति को जॉब कार्ड प्रदान किए गए हैं जिनमें  से 22 लोगों को काम प्रदान किया गया है। पिछले वर्ष इस योजना के तहत 39 लाभवित किया गया  ।

इस अवसर पर  प्रदेश भाजपा कार्यकारणी सदस्य राकेश  गौतम  , पंचायत समिति सदस्य अभिषेक चन्देल , प्रदेश  किसान मोर्चा प्रवक्ता प्रवेश , पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह , , उपाध्याय नगर पंचायत आनंद शर्मा , पार्षद  सुनीता कुमारी ,विजय कुमार , राजकुमार चौधरी , मनोनीत पार्षद चमन सोनी ,नीरज कुमार ,रक्षा देवी , सचिव नगर पंचायत पंकज धीमान  , महिला मोर्चा  ग्राम केंद्र अध्यक्ष वृज लाल  , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरजीत केंथ , उपस्थित थे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *