June 2, 2024

ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में अवैध तरीके से की गई एनक्रोचमेंट को हटाकर सुरक्षा दीवार लगाने का लिया फैसला ।

0

ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में अवैध तरीके से की गई एनक्रोचमेंट को हटाकर सुरक्षा दीवार लगाने का लिया फैसला । बैजनाथ, ( दीपिका):. ऐतिहासिक शिव मंदिर न्यास की बैठक बुधवार को मंदिर के सहायक आयुक्त एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक बैजनाथ छवि नांटा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय के सभागार में हुई। बैठक में सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विकासात्मक एवं मंदिर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर में अवैध तरीके से की गई एनक्रोचमेंट को हटाकर सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिव मंदिर के विक्रय केंद्र के साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के साथ लगती पार्किंग 1 व 2 तथा विक्रय केंद्र की जल्द नीलामी होगी। बैठक में मुख्यता खीर गंगा घाट की मुरम्मत व जीर्णोद्धार करवाने को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें बताया गया मंदिर से घाट तक जाने के लिए बनी सीढ़ियों को ठीक करवाया जाएगा, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु तथा पर्यटकों को सुविधा मिल सकें। वहीं लंगर भवन के साथ सुरक्षा दीवार, बर्तनों को रखने के लिए स्टोर रूम बनाने के लिए भी बात की गई। बैठक में श्रावण माह के मेलों और शिवरात्रि महोत्सव के दौरान चांदी की जलहरी बनाने तथा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने को लेकर भी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने सुझाव दिए। इसके अलावा मंदिर परिसर के आस-पास साइन बोर्ड के आदि लगाने पर भी चर्चा हुई। उपमंडल अधिकारी नागरिक ने कहा कि बैजनाथ का शिव मंदिर ऐतिहासिक महत्व रखता है तथा श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास की ओर से हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर में मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार पवन कुमार, अनिल शर्मा, अमन सूद, गुरुवचन सिंह, अनिल अवस्थी, संदीप गर्ग, ओंकार सूद, गोपाल पाधा, विनोद कौशल, चंद्र रावत, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *