May 18, 2024

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना का 54वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

0

ऊना / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना का 54वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को काॅलेज परांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ अमरजीत कुमार शर्मा ने की।डाॅ अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का उचित मंच मिलता है और खेलकूद, शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें समान्नित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऊना महाविद्यालय का एक इतिहास है। राजकीय डिग्री काॅलेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी प्रदेश तथा देश के बेहतरीन संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर जिला ऊना का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काॅलेज को नम्बर तथा काॅलेज के हर आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों तथा अध्यापकों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ऊना काॅलेज में लगभग 38 सौ विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसमें 23 सौ छात्राएं और 15 सौ छात्र शामिल हैं। पूरे प्रदेश में 10 काॅलेज ऐसे हैं जिनमें लगभग छात्र-छात्राओं की संख्या 35सौ या इससे अधिक है। इन 10 काॅलेजों में डिग्री काॅलेज ऊना की अपनी एक अलग पहचान है।इसके अतिरिक्त उन्होंने काॅलेज प्रशासन को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को बुराइयों से दूर रखने के लिए एनएसएस, एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के समूह तैयार करें ताकि बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके। यदि कोई बच्चा गलत आदतों का शिकार हुआ भी है तो उसको सही रास्ते पर लेकर आने की उचित कदम उठाएं।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को काॅलेज की विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके उनकी सकारात्मक ऊर्जा को काॅलेज के साथ-साथ विभिनन सामाजिक विकास के कार्यों में उपयोग कर सकते हैं।उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ वर्क कल्चर विकसित करने और नये प्रोद्यौगिकी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर अपराध पर विद्यार्थियों को सावधान रहने पर सचेत किया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य मिता शर्मा ने काॅलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा काॅलेज की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

ये किए सम्मानित
समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।  समारोह में अकादमिक, स्पोर्ट्स, एनएसएस, रोवर रेंजर, एनसीसी, रेड रिबन क्लब, इको क्लब तथा बच्चों द्वारा आयोजित किए गए सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में वर्ष भर के विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिनमें अकादमिक उपलब्धि वाले 127 विद्यार्थियों, खेलकूद क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले 142 खिलड़ियों, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में उपलब्धि हासिल करने वाले 29 विद्यार्थियों,

राष्ट्रीय कैडेट कोर के 22 कैडेटों को उनकी उपलब्धियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के 07 स्वयंसेवकों, स्काउट गाइड के 17 रोवर्स रेंजर्स और रोड सेफ्टी क्लब के 02 सदस्यों को उनकी उपलब्धियों के लिए पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर अम्ब काॅलेज के प्रधानाचार्य दर्शन सिंह, खडड् काॅलेज के प्रधानाचार्य राजिन्द्र कुमार, हरोली काॅलेज के प्रधानाचार्य बीएस राठौर, बीटन काॅलेज की प्रधानाचार्य सुनीता गोयल, काॅलेज छात्र व उनके अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *