May 18, 2024

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में कक्षा 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

0

ऊना 09 मार्च / न्यू सुपर भारत

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में कक्षा 11 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बताया कि कक्षा 11 वीं के साइंस संकाय में अमृतांशु चड्डा 97%अंक लेकर प्रथम, शब्द ठाकुर 94% अंक लेकर द्वितीय और इशिका राणा 93% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। मेडिकल संकाय में रमनीत कौर 96% अंक लेकर प्रथम , मन्नत 93%अंक लेकर द्वितीय और नवनीत कौर ने 92% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में अलीशा 95.4% अंक लेकर प्रथम , रूपाली 95% अंक लेकर द्वितीय और आल्या 90.4% अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।इसके अलावा ईशा शर्मा, शिवेंन चंदेल, आदित्य शर्मा, संनिगधा भारद्वाज, अदम्या शर्मा, साकेत गुप्ता और रमनजीत कौर ने 90% से ऊपर अंक अर्जित किए ।

स्कूल के 16 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त तथा 41 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किये। ऐसा शानदार परिणाम सुनकर अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।उन्होंने इसका श्रेय स्टॉफ, मैनेजमेंट तथा  स्कूल के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दिया। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने कहा कि यह बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम है और कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऐसे  परिणाम  देने के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य  श्री दीपक कौशल ने  बच्चों और शिक्षकों  को  बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *