May 18, 2024

सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ई.वी.एम. का आबंटन

0

सोलन / 03 मई / न्यू सुपर भारत ///

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत इलेक्ट्रिॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) की रैंडमाईजेशन के उपरांत आज तहसील कार्यालय परिसर सोलन से ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ई.वी.एम. का आबंटन किया गया।इस दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैलेट यूनिट (बीयू)-812, कन्ट्रोल यूनिट (सीयू)-812 तथा वी.वी.पैट.-956 पूरी पारदर्शिता के साथ ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रवाना की गईं।

नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव की देखरेख में यह प्रक्रिया पूर्ण की गई।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल, तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह ठाकुर, पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नोडल अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर, संधीरा दुल्टा, रूपेन्द्र कौर व मधु ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चंद्रकांत शर्मा, बहुजन समाजवादी पार्टी के राकेश बरार व सुनीता चौहान तथा आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर उपस्थित थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *