June 2, 2024

मुख्यमंत्री 07 अक्टूबर को करेंगे विज्ञान अध्ययन एवं सृजन केन्द्र का उद्घाटन 

0

शिमला / 04 अक्टूबर  / न्यू सुपर भारत

हिमकॉस्ट संयुक्त सदस्य सचिव सतपाल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि  हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकॉस्ट), शिमला द्वारा प्रकृति के सुन्दर रमणीय स्थान आनंदपुर, समीप शोधी (शिमला) में दर्शनीय विज्ञान अध्ययन एवं सृजन केन्द्र बनाया गया है जिसका उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू 07 अक्टूबर, 2023 को लोक निर्माण विभाग मंत्री, विक्रमादित्य सिंह तथा प्रबोध सक्सेना मुख्य सचिव, हि.प्र. की उपस्थिति में करेंगे ।
उन्होंने कहा कि  इस केन्द्र को बनाने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना हैं।

यह केन्द्र उन बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है जो दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या ग्रहण कर रहे हैं क्योंकि यहां पर आने से बच्चे विभिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडलों को देखकर आसानी से विज्ञान के सिद्धांत को सरल रूप से सीखेंगे। इस केन्द्र में कई प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी में तथा क्रियाशील मॉडल हैं। इस केन्द्र के चारों तरफ बच्चे जैव विविधता तथा प्रकृति का अलग से आनंद उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *