May 18, 2024

छह विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम शार्टलिस्ट……

0

शिमला / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में होने वाले छह विधानसभा उपचुनावों लिए बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली में बैठक कर संभावित प्रत्याशियों के नाम शार्टलिस्ट किए। 13 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशियों के साथ ही उपचुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 13 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में 13 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रस्तावित है। कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी का नाम लगभग तय है। सुजानपुर सीट को लेकर अभी पेच फंसा है। गगरेट, लाहौल-स्पीति और बड़सर से दो से तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम पैनल में हैं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और सर्वे रिपोर्ट से मिले नामों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को मंथन किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में समन्वय समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देते हुए विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस की ओर से कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर सहमति बनाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों से नाम लेने और सर्वे करवाने का फैसला हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *