May 18, 2024

गीत-संगीत व नाटकों से दी सरकारी योजनाओं की जानकारी 

0

शिमला / 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग प्रदेश सरकार की योजनाओं और कल्याणकारी निर्णयों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करता है। इसी कड़ी में विभाग के फोक मीडिया कलाकार आजकल ज़िला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचा रहा है। आज जिला शिमला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया गया । 

अभियान के दौरान जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत मशोबरा व ग्राम पंचायत बलदेया, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा आज अनाडेल तथा ऑकलैंड टनल,ग्राम पंचायत भराड़ी लोटस वेलफेयर सोसायटी के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत बरथाटा व ग्राम पंचायत जुब्बल, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत मंडोल व ग्राम पंचायत नकराली तथा त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत संधु व ग्राम पंचायत मतयाना में लोगों को जागरूक किया गया। 

  फोक मीडिया दल के कलाकारों ने बताया कि विद्यालयों में विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों को सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री संबल योजना का शुभारम्भ किया गया है। विशेष रूप से सक्षम बच्चों का स्टाइपेंड बढ़ाकर 1000 रुपये करने की घोषणा की गई है।  इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को मिलने वाली 35 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दो लाख रुपए करने तथा दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन पर मिलने वाली 25 हजार रुपए की राशि एक लाख रुपए करने की घोषणा की गई है। 

कलाकारों द्वारा लोगों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन सांय 6 बजे प्रसारित किए जा रहे हिमाचल समाचार बुलेटिन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिम समाचार ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करे ताकि वह सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।  

 इस अवसर पर ग्राम पंचायत मशोबरा की प्रधान गायत्री देवी, ग्राम पंचायत बलदेया की प्रधान गीता देवी, ग्राम पंचायत बरथाटा की पंचायत  सचिव नीलम गाजटा, ग्राम पंचायत मंडोल के प्रधान चंद्र सिंह रागटा, ग्राम पंचायत नकराली के प्रधान पृथ्वी राज नेपटा, ग्राम पंचायत संधु के उप प्रधान प्रदीप सूद,ग्राम पंचायत मतयाना की प्रधान रीता तथा संबंधित पंचायतों के सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *