June 18, 2024

वन संरक्षण अधिनियम की समीक्षा बैठक आयोजित

0

शिमला / नवंबर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के रोजना हाल में वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत लंबित मामलों पर बैठक ली।उन्होंने लूहरी प्रोजेक्ट चरण 2, बस स्टैंड तकलेच व ननखरी, जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग के विकासात्मक कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनके संशय दूर किए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने तहसील भवन कुपवी, बस स्टैंड नेरवा, चूड़धार हेलीपैड, सीए सटोर बाघी जैसे मामलों पर विस्तृत चर्चा की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि विकासात्मक कार्यों को गति मिल सके और विकास के लाभ धरातल पर पहुँच सकें।उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में पर्यावरण व विकासात्मक गतिविधियों का संतुलन बनाना अनिवार्य है और वर्तमान राज्य सरकार हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।बैठक में वन, जल शक्ति, लोक निर्माण, परिवहन व पर्यटन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *